बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे श्रवण कुमार, कहा- ODF का लक्ष्य होगा जल्द पूरा

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग को लेकर भागलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. जिले में सभी विभागों की योजनाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक है.

भागलपुर

By

Published : Aug 25, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 12:25 AM IST

भागलपुर: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भागलपुर पहुंचे. दरअसल यहां केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां हर घर शौचालय योजना की भी समीक्षा करेंगे.

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग को लेकर भागलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. जिले में सभी विभागों की योजनाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक होनी है. सात निश्चय योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है.

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

'तेजी से हो रहा काम'
मंत्री ने कहा कि यह योजना सभी लोगों से जुड़ी हुई है. ग्रामीण विकास विभाग के अतंर्गत हर घर शौचालय योजना आती है. इस योजना में तेजी से काम किया जा रहा है.

'ओडीएफ का लक्ष्य जल्द होगा पूरा'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गांवों में बहुत लोगों के पास अपनी जमीन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए निर्णय लिया गया है कि, गांव के बाहर सरकारी जमीन पर शौचालय बनवाया जाएगा. इसके बाद उनको सौंप दिया जाएगा. ओडीएफ का लक्ष्य दो अक्टूबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2019, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details