भागलपुर: जिले में 14 सितबंर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक अदालत पूरे देश में न्यायिक व्यवस्था की बेहतरीन मिसाल के तौर पर भी देखी जा सकेंगी. क्योंकि यहां छोटे-मोटे वादों को बड़े आसानी से सुलझाया जा सकता है. जिसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने केसों और बेंचों की सूची भी तैयार कर ली है. लोक अदालत में करीबन 8 हजार मामले की सुनवाई होनी है.
भागलपुर: न्यायिक व्यवस्था की बेहतरीन पहल लोक अदालत का 14 सितंबर को होगा आयोजन
भागलपुर जिले में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत भागलपुर नवगछिया और कहलगांव में लगाया जाएगा. जिसमें छोटे-मोटे वादों की सुनवाई कर उन्हें निष्पादित किया जाएगा.
इन मामलों की होगी सुनवाई
लोक अदालत में बैंकों के ऋण भुगतान, टेलिफोन बिल, बिजली बिल संबंधित समस्या जैसे छोटे मामलों की सुनवाई होती है. जो कि बातचीत कर सुलझाया जा सके. साथ ही इसमें दुर्घटना बीमा संबंधित क्लेम के मामले की भी सुनवाई की जाती है. जिसमें दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लोगों को बीमा का पैसा नहीं मिल पाता है.
न्यायिक प्रक्रिया की बेहतरीन पहल
भारतवर्ष में देखें तो छोटे-मोटे विवादों को लेकर पेंडिंग केस की लंबी लिस्ट सभी न्यायालयों में है. ऐसे केसों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक बेहतरीन पहल है. जिसमें पूरे देश में एक ही तारीख में लाखों वादों की सुनवाई होती है और दुबारा उस मामले में अपील भी नहीं की जा सकती है. दोनों पक्षों को सामने में बिठाकर विवाद को सुलझाने की यह एक बेहतरीन न्यायिक प्रक्रिया है. भागलपुर जिले में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत भागलपुर नवगछिया और कहलगांव में लगाया जाएगा. जिसमें छोटे-मोटे वादों की सुनवाई कर उन्हें निष्पादित कर दिया जाएगा.