बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: वाम दलों ने कृषि कानूनों के विरोध में PM और उत्तर प्रदेश के CM का फूंका पुतला

कृषि कानून के विरोध में लगातार भागलपुर में विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन का दौर जारी है. जिले में अलग-अलग प्रखंड मुख्यालय सहित अनुमंडल में विपक्षी दल के नेता कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसी कड़ी में आज वामदलों ने स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया है.

Bhagalpur
वाम दलों ने कृषि कानूनों के विरोध में PM और उत्तर प्रदेश के CM का फूंका पुतला

By

Published : Jan 22, 2021, 10:39 PM IST

भागलपुर:जिले के स्टेशन चौक पर वाम दलों ने कृषि कानून और उड़ीसा से दिल्ली जा रहे किसानों को उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नुक्कड़ सभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को कृषि कानून की खामियों को गिनाई. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

किसानों को गुलामी की जंजीरों में केद करना चाहती है सरकार
इस मौके पर कार्यकर्ता प्रोफेसर योगेंद्र ने कहा कि वर्तमान कि केंद्र सरकार किसानों को गुलामी की जंजीरों में केद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उड़ीसा से दिल्ली प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों के साथ बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया गया. जिसके खिलाफ हम लोग आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हैं कि जब तक कानून को वापस नहीं लिया जाता तब-तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढ़े:भागलपुर: गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल, डीएम ने किया निरीक्षण

कृषि कानूनों को लेकर लगातार हो रहा प्रदर्शन
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में लगातार भागलपुर में विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन का दौर जारी है. जिले में अलग-अलग प्रखंड मुख्यालय सहित अनुमंडल में विपक्षी दल के नेता कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसी कड़ी में आज वामदलों ने स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details