भागलपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सदर अस्पताल को सीएसआर के माध्यम से कोरोना टेस्ट के लिए एक लाख रैपिड एंटीजन किट दिलाया है. जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार शाम केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में उद्घाटन किया.
बाइक से घूम-घूमकर की जाएगी निशुल्क जांच
जिले में बाइक पर रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध रहेगा, जो गांव-गांव घूम-घूमकर निशुल्क टेस्ट करेगा. रोजाना अब करीब 10 हजार कोरोना के जांच जिले में किए जाएंगे. इसकी शुरुआत केंद्र सरकार की योजना चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार के तहत किया गया है. उपलब्ध रैपिड एंटिजन किट से अस्पताल में भर्ती मरीज, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र सहित गांव-गांव तक पहुंच कर जांच किया जाएगा.