भागलपुर: किसानों को आए दिन हो रही समस्याओं के निबटारे के लिए केंद्र और बिहार सरकार लगातार कोशिश कर रही है. किसानों की उन्नति के लिए सरकार लगातार नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है. जिसमें से डीजल अनुदान योजना प्रमुख है. लेकिन खेतों में सिंचाई के लिए सरकार ने अब किसानों को विद्युत उपलब्ध कराने की नई पहल की है. इसके लिए सरकार कृषि फीडर योजना लायी है.
सब्सिडाइज रेट पर मिलेगी बिजली
दरअसल, किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए ज्यादातार बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन, बारिश नहीं होने के कारण किसान अपने इंजन से ही पटवन का काम करते हैं. सरकार किसानों की समस्या को समझते हुए कृषि फीडर योजना लायी है. इसके तहत किसानों को सब्सिडाइज रेट पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. इस पहल से किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.
विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता श्री राम सिंह विद्युत उपकरण से होगी सिंचाई
इस संबंध में किसान बताते हैं कि वह पहले बारिश का इंतजार करते हैं. ताकि पटवन आसानी से हो सके. लेकिन, जब बारिश नहीं होती है तब अपने इंजन से पटवन का काम करते हैं. वह कहते हैं कि सबसे ज्यादा समस्या बिजली की होती है. महंगाई के कारण बिजली का उपयोग सभी किसान नहीं कर पाते है. सरकार के कृषि फीडर योजना पर उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल काफी लाभदायक साबित होगी. इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कई जगह विद्युत संबंधी उपकरण लगाए गए हैं. उम्मीद है इसे जल्द ही चालू कर दिया जाए.
कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा क्या कहते हैं विद्युत अधिकारी?
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री राम सिंह ने बताया कि किसानों के लिए काफी कल्याणकारी योजना सरकार ला रही है. अभी किसानों को विद्युत पहुंचाने के लिए सरकार कृषि फीडर योजना लाई है. कई जगहों पर कनेक्शन फीडर का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल दीनदयालपुर में दो डीटीआर कृषि फीडर बनाया गया है. इसके तहत लगभग 450 किसानों को जोड़ा गया है. इस पहल से किसानों को सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. यहां रबी की फसल ज्यादा होती है. इसीलिए जल्द ही किसानों को बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी.
ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट 'किसानों को मिलेगा लाभ'
कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा कहते हैं कि अभी भी सभी किसानों को यह लाभ नहीं मिल पाया है. लेकिन, आने वाले समय में किसानों के लिए ये काफी उपयोगी योजना साबित हो सकती है. जिसका लाभ पूरी तरह से किसान उठाएंगे और अपने खेतों की ज्यादा सिंचाई कर पैदावार को बेहतर कर पाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर होगी. किसानों को विद्युत नहीं मिलने की परेशानी पर उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द विद्युत किसानों तक पहुंच जाएगी.