बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने वकीलों के लिए किया 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवाल दत्ता ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का काम सिर्फ लोक अदालत जैसी चीजें ही नहीं है. हमें वैसे लोगों को न्यायिक सहायता उपलब्ध कराना है जिन्हें न्यायिक सहायता की जरूरत है.

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 2, 2019, 9:44 PM IST

भागलपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार में वकीलों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित हुआ. इसमें पैनल लॉयर को प्रशिक्षित कर आम लोगों को बेहतर न्याय देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षण शिविर में भागलपुर से 50, कहलगांव से 25 और नवगछिया से 25 अधिवक्ताओं ने भाग लिया. कई रिटायर्ड न्यायाधीशों और हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर की ओर से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर के दौरान कानून के गूढ़ बातों को समझाया जा रहा है ताकि जेल में कैदियों को कानूनी सहायता दी जाए.

सचिव प्रवाल दत्ता ने दी जानकारी

'जरुरतमंदों को न्यायिक सहायता देना मुख्य लक्ष्य'
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवाल दत्ता ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का काम सिर्फ लोक अदालत जैसी चीजें ही नहीं है. हमें वैसे लोगों को न्यायिक सहायता उपलब्ध कराना है जिन्हें न्यायिक सहायता की जरूरत है. कई ऐसे कैदी भी हैं जिनके पास केस लड़ने के लिए पैसे नहीं होते हैं. वैसे कैदियों को वकील उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी हैं. उसी के तहत वकीलों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details