भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा अपने पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंचे. वहीं, बीजेपी से बगावत कर रानी चौबे ने जन अधिकार पार्टी से नामांकन दाखिल किया. इन दोनों के नामांकन के दौरान सैकड़ों की संख्या में इनके समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे.
नामांकन से पहले राजेश वर्मा ने पूरे शहर का भ्रमण किया और कई मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, रानी चौबे सबसे पहले बुढ़ानाथ मंदिर पहुंची और वहां पर पूजा-अर्चना के बाद सीधे निर्वाचन कार्यालय पहुंची.
अब तक भागलपुर में जितने भी जनप्रतिनिधि बने हैं, उन्होंने जनता को ठगा है. उनके झूठे वादों के कारण जनता परेशान हुई है. शहर की सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज सिस्टम जो की काफी समय से खराब है उसे ठीक नहीं किया गया है. यदि मैं निर्वाचित होती हूं तो इन सारी समस्याओं का समाधान जल्द होगा. भागलपुर में हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है, जिससे यहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है. इसे भी जल्द बहाल करवाया जाएगा. -रानी चौबे, जाप प्रत्याशी
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक के काम को जनता देख चुकी है. उन्होंने लोगों को ठगने के अलावा कुछ भी नहीं किया है. अगर जनता मुझे एक बार मौका देती है तो शहर में जो भी मूलभूत समस्याएं है, उसे दुरुस्त कर दूंगा. बुनकरों की जो समस्या है उसे विधानसभा में मजबूती से उठाउंगा. - राजेश वर्मा, उम्मीदवार, लोजपा
27 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
बता दें कि भागलपुर में नामांकन के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 27 हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.