भागलपुर:बिहार केभागलपुर में अपराधकी योजना बनाते हुए दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 5 जिंदा कारतूस एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी सूरज तांती चर्चित धुरी यादव हत्याकांड में मुख्य शूटर था. जेल से कुछ दिन पहले ही बाहर निकला था. सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, पैसे लेकर हत्या जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम
भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार: भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बरारी थाना क्षेत्र में कुछ लोग एकजुट होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में एकजुट हुए है. सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. कुख्यात सूरज तांती के घर पर छापेमारी की गई.
दोनों शातिर अपराधी: छापेमारी में सुर्खीकल आनंदी मिश्रा लेन निवासी महेश तांती के पुत्र सूरज तांती और बड़ी खंजरपुर जालिम कोयरी लेन निवासी प्रमोद तांती के पुत्र शिवम कुमार तांती को एक देसी पिस्तौल एक देसी कट्टा 5 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सूरज तांती का अपराधिक इतिहास भी है. सूरज तांती के विरुद्ध चोरी आर्म्स एक्ट रंगदारी हत्या समेत कई मामले दर्ज है. तातारपुर थाना क्षेत्र में घटित चर्चित धुरी यादव हत्याकांड में भी यह आरोपित था. वहीं शिवम तांती के विरुद्ध बरारी थाना में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले में आरोपित है.
"सूरज तांती का अपराधिक इतिहास भी है. सूरज तांती के विरुद्ध चोरी आर्म्स एक्ट रंगदारी हत्या समेत कई मामले दर्ज है.तातारपुर थाना क्षेत्र में घटित चर्चित धुरी यादव हत्याकांड में भी यह आरोपित था. वहीं शिवम तांती के विरुद्ध बरारी थाना में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले में आरोपित है."- आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर