भागलपुर: प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में बीती रात एक और कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है. भागलपुर के सिकंदरपुर निवासी के सैंपल निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई.
इसके साथ ही नवगछिया के 3, कहलगांव के 1 और बांका के 2 कोरोना संदिग्ध मरीज को भी मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डॉक्टरों ने 14 दिनों के होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह देते हुए छुट्टी दे दी गई है.
रविवार को मिले 6 पॉजिटिव मरीज
दरअसल रविवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी सक्रिय हो चुकी है. सभी पॉजिटिव मरीजों की ओर से बनाए गए कोरोना चेन के संपर्क में आए लोगों का सैंपल जांच लिया जा रहा है. अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में मिले कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों और सिकंदरपुर के मरीज की पत्नी, बेटी और नाई का भी सैंपल जांच लिया गया है. सभी का सैंपल जांच सैंपल लिए जाने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह भी दी गई.
मरीज होंगे होम क्वारंटाइन
वहीं, सबौर के कोरोना वायरस के संपर्क में आए 14 रिश्तेदारों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. सभी को क्वारंटाइन पीरियड तक घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. जबकि कहलगांव में 12, रंगरा में 11, बीहपुर में कोरोना चेन में शामिल 8 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना गया. बता दें कि पिछले 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल में कुल 100 संदिग्ध कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें 61 लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है. वहीं, सदर अस्पताल फ्लू कॉर्नर में 55 कोरोना संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें 16 लोगों को सामाजिक दूरी बनाते हुए घर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह डॉक्टरों ने दी. मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जांच के लिए आए 45 कोरोना संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग करने के बाद डॉक्टरों ने सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन पर घर में रहने की सलाह दी गई.