भागलपुर :बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते परीक्षा का कैसे मजाक बनाया जाता है, इसकी बानगी भागलपुर से सटे नवगछिया में देखने को मिली. नवगछिया के एक कॉलेज में बीए पार्ट-वन की परीक्षा हो रही थी. परीक्षा में विद्यार्थियों को कॉलेज की छत पर दरी पर बैठाया गया था और बच्चे जैसे तैसे बेतरतीबी से एक दूसरे की कॉपी देखकर परीक्षा दे रहे थे. सभी के पास उनके मोबाइल रखे हुए थे और नकल करने की जैसे खुली छूट मिली हुई थी. यह परीक्षा तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के तहत संचालित की गई थी.
टीएमबीयू के तहत संचालित की गई पार्ट वन की परीक्षा : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज भ्रमरपुर में बुधवार को स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ने खुले मैदान और छत पर दरी पर बैठ कर परीक्षा दी. यहां नवगछिया के बनारसी लाल वाणिज्य कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया है. स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा आठ जनवरी से शुरू हुई है, जो 16 जनवरी तक चलेगी. बुधवार को पहली पाली में डिजिटल मार्केटिंग की परीक्षा थी.
खुलेआम नकल करते दिखे परीक्षार्थी : पहले दिन 1600 विद्यार्थियों ने खुले आसमान के नीचे परीक्षा दी. दूसरी पाली में कम्यूनिकेशन इन लाइफ की परीक्षा थी. इसमें 400 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. विद्यार्थियों ने नकल भी जमकर की. कोई किताब तो कोई मोबाइल और नोट्स से नकल कर रहा था. वीक्षक भी विद्यार्थियों की मदद करते नजर आए. बाहर और छत पर बैठे हुए छात्र-छात्राएं इस तरह से परीक्षा दे रहे थे कि लग ही नहीं रहा था कि कॉलेज में परीक्षा दे रहे हैं.