भागलपुर:गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पूरे राज्य को भयमुक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में लोग डर के साए में जी रहे थे. वहीं, आज एनडीए की सरकार ने पूरी तरह से मजबूत लॉ एंड ऑर्डर पूरे प्रदेश में लागू किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को अब किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं है.
कृषि के बारे में नहीं है जानकारी
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश सिंह ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि कांग्रेस और राजद के राजकुमारों के सामने अगर कृषि में इस्तेमाल करने वाले कुदाल, खुरपी जैसी चीजें रख दी जाएं तो मैं दावा करता हूं कि यह राजकुमार उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे और यह किसानों की हित की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने कृषि बिल पास कर किसानों के लिए एक ऐसी व्यवस्था कर दी है कि किसान अब अपने उत्पाद को किसी भी बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र हैं और इसका फायदा सिर्फ किसानों को ही मिलेगा.
जनता के लिए किया है काम
अखिलेश सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने आम लोगों के लिए पूरे बिहार में कई विकास कार्य किए हैं और हमें पूरा भरोसा है की डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह से पूरे राज्य में विकास के लिए कार्य किया है जनता उसे देखते हुए एनडीए सरकार को एक बार फिर जगह देगी. वहीं, उन्होंने राजद और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा एर देश व प्रदेश में एनडीए की सरकार है जो लगातार जनहित में कार्य कर रही तो वहीं कुछ पार्टी अपने परिवार को बढ़ाने में लगी हुई हैं.