भागलपुर:जिले के बरारी और सुल्तानगंज श्मशान घाट पर दाह संस्कार के नाम पर वसूली करने का मामला सामने आया है. इस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 24 घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. यहां पर लोग वसूली करने पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बांस घाट पर कोविड शवों का होगा अंतिम संस्कार, पटना निगम प्रशासन ने जारी किया आदेश
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित शवों का फ्री में दाह संस्कार किया जाता है. लेकिन दाह संस्कारके नाम पर लगातार वसूली करने की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है.
लोगों से अपील
इस मामले को लेकर भागलपुर सदर एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि देखा जा रहा था कि बरारी श्मशान घाट और विद्युत शवदाह गृह के अलावा सुल्तानगंज श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार के लिए वसूली की जा रही थी. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई. अब लोग अपनी शिकायत घाट पर ही मौजदू मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से मौत होने पर शवों का फ्री में दाह संस्कार किया जाता है. वहीं, सामान्य मौत होने पर शवों के दाह संस्कार के लिए दर तय है. किसी तरह की मनमानी होने पर शिकायत करें.