बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: खेत गए युवक की बिजली तार की चपेट में आने से मौत

बेगूसराय में पवरा गांव में खेत में शौच करने गया युवक की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा तीन-चार दिन पहले ही बिजली का एक तार को खोलकर नीचे छोड़ दिया गया था. जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jun 17, 2021, 1:49 PM IST

बेगूसराय:बेगूसराय जिले के पवरा गांव का एक युवक गुरुवार की सुबह घर के पास के खेत में शौच के लिए गया था. जहां बिजली के तारकी चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई. घटना बेगूसराय (Incident In Begusarai) जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र के पवरा गांव की है. जहां बिजली का करंट लगने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें:पटना: बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की झुलसकर मौत

पुलिस को दी गई घटना की सूचना
घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंझौल ओपी पुलिस को दी गई. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पहचान मंझौल पंचायत के पवरा गांव का निवासी 21 वर्षीय चंदन कुमार साह के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा तीन-चार दिन पहले ही बिजली का एक तार को खोलकर नीचे छोड़ दिया गया था, जिसे ठीक नहीं किया गया. जिसके कारण युवक उस तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:बांका: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत

ऐसे कई इलजाम है बिजली विभाग के नाम

  • मोतिहारी में 29 मई को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली की करंट से एक वृद्ध महिला और एक किशोर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पुरानी कोठी में खेत में सब्जी तोड़ने गई वृद्ध उमरावती देवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिस कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • वहीं फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरबाड़ा गांव का किशोर मोहन कुमार अपने दोस्तों के साथ खेतों की ओर गया था. उसी दौरान शौच करने वह उस तरफ चला गया. जिस तरफ खेत में बिलजी का नंगा तार था. जिसमें वह उलझ गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हालांकि आए दिन ऐसी कई घटनाएं राज्य में होती रहती है, जो बिजली विभाग की नाकामयाबी दर्शाती है. लेकिन बावजूद बिजली विभाग पर इस तरह की घटनाओं के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details