बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में इंडिया एटीएम उगल रहा जाली नोट, पुलिस ने बंद कराया ATM

जिले में स्थित इंडिया एटीएम से जाली नोट निकलने का मामला सामने आया है. इस एटीएम से जाली नोट निकलने से लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने एटीएम को बंद करवा दिया है.

two five hundered duplicate notes found in india atm
एटीएम से निकली दो नकली नोट

By

Published : Oct 24, 2020, 8:19 AM IST

बेगूसराय:जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित इंडिया एटीएम में जाली नोट निकलने का मामला सामने आया है. पूरी तरह फोटो स्टेट सा दिखने वाला नोट के अलावा दो नोट का सीरियल नंबर भी एक मिलने से लोगों में आक्रोश है. वहीं ग्राहकों की परेशानी भी बढ़ गई है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने एटीएम को बंद करवा दिया है.

एटीएम से निकला जाली नोट

एटीएम से निकला जाली नोट
जिले के गढ़पुरा बाजार के इंडिया एटीएम से डुप्लीकेट रुपये निकालने का मामला सामने आया है. जिले के कोरैय पंचायत के हरखपुरा निवासी धीरज झा, गढ़पुरा बाजार के इंडिया एटीएम से एक हजार रुपये का निकासी किया था. इसमें पांच-पांच सौ के दो नोट निकले थे. इसमें से एक पांच सौ का नोट नकली पाया गया. वहीं कुछ देर बाद जब कोरियामा निवासी रघुनंदन महतो का पुत्र घनश्याम कुमार उसी एटीएम से एक हजार रुपए निकलाने गया तो उसको भी दो नोट मिले जिसमें एक नोट डुप्लीकेट था.

सैकड़ों लोगों की जुटी भीड़
इस दौरान सबसे खास बात यह थी कि दोनों नोट का सीरियल भी एक था यानी सीधा तौर पर कहा जाए तो नोट का फोटो कॉपी एटीएम में रखा हुआ था. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ एटीएम के पास जुट गई. इसके उपरांत दोनों एटीएम उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत गढ़पुरा थानाध्यक्ष के पास की गई. इसके बाद गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सीपी महतो एटीएम के समीप पहुंचे और एटीएम में ताला बंद करा दिया.

कार्रवाई करने की मांग
इस सम्बंध में पीड़ित धीरज कुमार झा ने बताया कि एटीएम से डुप्लीकेट नोट निकलने के बाद एटीएम में लिखे कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की पर वो नॉट रिचेबल बता रहा था. दोनों युवकों ने दोषी लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details