बेगूसराय: जिले में अपराधियों से लड़ते हुए शहीद हुए होमगार्ड के जवान राजवर्धन रंजन उर्फ पिंटू के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन में राजवर्धन रंजन को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर डीआईजी राजेश कुमार, एसपी अवकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और लोगों की भीड़ थी.
बेगूसराय स्थित पुलिस लाइन मैदान में रविवार को शहीद राजवर्धन रंजन को नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी . इस मौके पर एसपी ने बताया कि राजवर्धन पूरी बहादुरी के साथ अपराधियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं. उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
बेगूसराय: राजवर्धन रंजन को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
बेगूसराय के पुलिस लाइन में राजवर्धन को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ आखिरी विदाई दी गई. इस मौके पर पुलिस के कई आलाधिकारी सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही.
बेगूसराय पुलिस
पुलिस ने तीनों अपराधी को किया गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि गश्ती के दौरान अपराधियों ने राजवर्धन को गोली मार मार दी थी. तीनों अपराधियों को पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त होने वाले आर्म्स और बाइक भी जब्त कर लिया गया है. पकड़े गए तीनों अपराधी साहेबपुर कमाल, संघौल सहायक थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.