बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में फसल लूटने आये बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल होम में भर्ती

बेगूसराय में फायरिंग की घटना हुई है. बलिया थाना क्षेत्र में फसल लूटने आए बदमाशों ने विरोध करने पर युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 31, 2022, 10:44 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया (miscreants shot young man In Begusarai). घटना जिले के बलिया थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है. जहां बदमाशों ने 45 वर्षीय मनोज कुमार को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गोली उसके सिर में लगी है. घटना के बाद परिजनों ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- आरा में अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर

बदमाशों ने युवक को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कमालपुर दियारा में बाढ़ आने के कारण बदमाशों द्वारा नाव लगाकर खेतों से फसल लोड़ने की घटना का अंजाम दिया जा रहा था. युवक ने बदमाशों द्वारा फसल तोड़े जाने का विरोध किया. जिस पर बदमाशों ने मनोज कुमार के ऊपर गोली चला दी. गोली सीधे उसके सिर में जाकर लग गई. गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उसे घायल अवस्था में बलिया पीएसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया.

बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में पीड़ित के भाई ने बताया की मक्का और लड़काटिया लुटेरे का विरोध करने पर उसके भाई के सिर में गोली मारी गई है. उन्होंने बताया के तीन सें चार की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, बलिया थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने घटना के संबंध में बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें- बगहा में मुखिया को घर में घुसकर गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चाय नाश्ता करने के बाद मारी थी गोली


ABOUT THE AUTHOR

...view details