बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया (miscreants shot young man In Begusarai). घटना जिले के बलिया थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है. जहां बदमाशों ने 45 वर्षीय मनोज कुमार को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गोली उसके सिर में लगी है. घटना के बाद परिजनों ने युवक को प्राथमिक उपचार के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- आरा में अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर
बदमाशों ने युवक को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कमालपुर दियारा में बाढ़ आने के कारण बदमाशों द्वारा नाव लगाकर खेतों से फसल लोड़ने की घटना का अंजाम दिया जा रहा था. युवक ने बदमाशों द्वारा फसल तोड़े जाने का विरोध किया. जिस पर बदमाशों ने मनोज कुमार के ऊपर गोली चला दी. गोली सीधे उसके सिर में जाकर लग गई. गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उसे घायल अवस्था में बलिया पीएसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया.