बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटने के बाद किसान पहुंचे जमीन पर तो महादलितों ने किया हमला, गोलीबारी की भी सूचना

बेगूसराय में महादलितों का आक्रमण लगातार जारी है. बुधवार को एक बार फिर महादलितों ने किसानों पर हमला बोला. इस घटना में दो किसान जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित किसान

By

Published : Feb 6, 2019, 12:59 PM IST

बेगूसराय: जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार में एक बार फिर से महादलितों ने पटवन करने गए किसानों के साथ जमकर मारपीट की है. इस घटना में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि एक महीने पहले महादलितों ने किसानों के 50 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा कर उसपर झोपड़ियां खड़ी कर दी थी. प्रशासन के तरफ से कई बार इसे मुक्त कराने की कोशिश भी की गई, लेकिन महादलितों ने पुलिस प्रशासन के साथ भी मारपीट कर उन्हें भगा दिया था.

पीड़ित किसान का बयान

मंगलवार को एक बार फिर प्रशासन के द्वारा उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसके बाद बुधवार सुबह जब किसान पटवन करने और अपनी फसल को निकालने के लिए उस स्थान पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में जुटकर किसानों पर हमला बोल दिया.

इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर गोलीबारी भी की. इस घटना में दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details