बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दहेज में 20 हजार रुपये नहीं देने पर विवाहिता की हत्या

जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत हो गयी थी. इस मामले में लड़की के पिता ने पति समेत उसके ननिहाल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

married woman murder for dowry in Begusarai
married woman murder for dowry in Begusarai

By

Published : Feb 18, 2021, 9:17 AM IST

बेगूसराय: खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चक्का गांव में एक दिलदहला देने वाली घटना घटी है. यहां पर 25 वर्षीय विवाहिताकी गला में फंदा डालकर मार डालने का मामलासामने आया है. समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 14 सिबैया निवासी नंदन दास की पुत्री गीता देवी बताई जा रही है.वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -पति ने जहर खिलाकर की पत्नी की हत्या, बच्चा नहीं होने के चलते करता था प्रताड़ित

ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
मृतका के परिजनों बताया कि 3 साल पहले दोनों की शादी धूमधाम से हुई थी. जिसमें परिजनों ने 41 हजार रुपये नकद दहेज के रूप में दिया था. लेकिन लड़का वाले दहेज में 20 हजार की और मांग कर रहे थे. दहेज में 20 हजार रुपये नहीं देने पर आए दिन लड़की के साथ मारपीट किया करते थे. इस संबंध में 3 बार पूर्व में पंचयात हो चुकी थी. लेकिन इसी बीच मे दहेजलोभियोंने इस घटना को अंजाम दे दिया. मृतका का पिता ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता है. परिजनों ने पति समेत उसके ननिहाल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

पिता ने पैसे देने का दिया था भरोसा
मृतका के भाई और पिता ने इस मामले में पति समेत उसके ननिहालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई ने बताया कि उसके बहन के साथ बराबर मारपीटकिया जाता था. जिसको लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुआ था. लड़के वालो ने उस पंचयात में भरोसा दिलाया अब ऐसा कुछ नहीं होगा. वहीं, लड़कीं के पिता ने धीरे-धीरे 20 हजार की राशि कमाकर चुका देने का भरोसा दिया था.

यह भी पढ़ें -बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, फोन कर पुलिस के सामने कबूला अपना जुर्म

फिलहाल, इस मामले में खोदावंदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details