बेगूसराय: जिले में बढ़ते अपराध को लेकर भागलपुर जोनल आईजी विनोद कुमार ने बलिया एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. साथ ही लंबित सभी मामलों की समीक्षा की. जिसमें जनवरी से मई माह तक के सभी लंबित मामलों की समीक्षा की गई. इस संबंध में IG ने बताया कि जिस मामले में अभी तक कार्रवाई लंबित है उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
अपराधियों से पूछताछ के निर्देश
भागलपुर के आईजी विनोद कुमार ने कहा कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी और संगीन अपराध में अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है. इसमें चोरी, डकैती, छिनतई, लूट, हत्या आदि मामलों में नामजद अपराधियों की आगामी 15 दिनों के अंदर गिरफ्तारी शामिल है. उन्होंने बताया कि कई अपराधियों के ऊपर पांच से छह मामले दर्ज हैं. वैसे अपराधियों को चिन्हित कर रिमांड पर लेकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.