बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा विपक्ष: गिरिराज सिंह

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष की तुलना पाकिस्तान और चीन से की है. गृह जिले में वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. वहीं, उन्होंने इस अवसर पर भी विवादित बयान देते हुए कहा कि विपक्ष हर बात पर सवाल खड़ा करके इमरान खान और चीन की जुबान बोलता है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Mar 5, 2021, 8:30 PM IST

बेगसूराय: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्षकी तुलना पाकिस्तान और चीन से की है. बेगूसराय सदर अस्पताल में कोविड-19 का टीका लेने के बाद मंत्री ने कहा, विपक्ष की फितरत है हर बात पर सवाल खड़ा करना. चाहे मामला बालाकोट का हो या तेजस का. विपक्ष हर बात पर सवाल खड़ा करके इमरान खान और चीन की जुबान बोलता है.

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरे मंत्री मुकेश सहनी ने मांगी माफी, कहा- रखूंगा ख्याल, आगे से ना हो ऐसी गलती

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के डर के कारण राहुल गांधी जनेऊ धारण करते हैं. ममता काली दुर्गा का नाम जप रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

देखें रिपोर्ट

वैक्सीन आत्मनिर्मभर भारत की पहचान है
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में बना यह वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के वैज्ञानिकों द्वारा बने इस वैक्सीन की सराहना डब्ल्यूएचओ सहित पूरी दुनिया कर रही है. अपने को एडवांस समझने वाला चीन भी वैक्सीन बनाने के मामले में काफी पीछे रह गया. विपक्ष को इस मामले में देश के वैज्ञानिकों की तारीफ करनी चाहिए. करीब एक सौ देशों को भारत वैक्सीन देकर मदद कर रहा है. मंत्री ने कहा कि हमारा मूल सिद्धांत है 'सर्वे भवंतु सुखिनः-सर्वे संतु निरामया-वसुधैव कुटुंबकम' उसी सिद्धांत के तहत पूरी दुनिया में सबको भारत वैक्सीन देकर मदद कर रहा है.

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के पुलिस की 'गुंदागर्दी', शेखपुरा में प्रदर्शनकारी छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कल तक गाली देते थे और भ्रम फैलाते थे. वे भी अब चुपचाप वैक्सीन लेंगे. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि यहां का विपक्ष भारत का साथ देने के बदले कोई इमरान खान की भाषा बोल रहा है तो कोई चीन की भाषा बोलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details