बेगुसराय: जिले के जीडी कॉलेज में 7 वें वेतन लागू करने को लेकर बिहार राज्य विवि और महाविद्यालय कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय घरना का आयोजन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कॉलेज के कर्मचारी मौजूद रहे.
7 वें वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी, सरकार को दिया अल्टीमेटम
जीडी कॉलेज में 7 वां वेतन लागू नहीं होने के कारण विवि और महाविद्यालय कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय घरना का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों को नहीं मिला लाभ
कॉलेज के कर्मचारियों की मांग है कि 1जनवरी 16 से 7 वें वेतन लागू होने के बाद में भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के कर्मचारीयों को लाभ नहीं मिला. वहीं, कर्मचारीयों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार कुंभकरण निद्रा में सोई हुई है और अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है.
'7 वें वेतन को लेकर कोई तैयारी नहीं'
कर्मचारियों में इस बात का भी आक्रोश है कि बिहार के तीन विश्वविद्यालय में 7 वां वेतन लागू कर दिया गया है, लेकिन 7 विवि में अभी तक लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि ये बड़ी आसमानता है, जिसे सरकार को जल्द दूर करना चाहिए. कर्मचारियों का आरोप है कि 21 तारीख को सीनेट की बैठक होनी है. इसके बावजूद भी अभी तक 7 वें वेतन को लेकर कोई भी तैयारी नहीं की गई है.