बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कोरोना मरीजों को समय पर मिले इलाज, DM ने दिए सख्त आदेश

बेगूसराय में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए, जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की.

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की बैठक
डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की बैठक

By

Published : Apr 24, 2021, 10:14 AM IST

बेगूसराय: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोरोना मरीजों को ससमय इलाज मिलने को लेकर बैठक की. बृहस्पतिवार को सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें-सावधान! नवजात शिशु और बच्चे हो रहे कोरोना की नई लहर से संक्रमित, मासूमों का रखें खास ख्याल

कोरोना पर काबू पाने की कवायद
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा आदि मौजूद थे. बैठक के शुरू में जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना द्वारा 18 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों तथा तदालोक गोपनीय शाखा, बेगूसराय द्वारा जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने एवं प्रभावितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्येश्य से दिनांक 20 अप्रैल, 2021 को निर्गत आदेश को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया.

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की बैठक

ये भी पढ़ें-कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 7 दुकानें सील, जिला प्रशासन ने दी चेतावनी

कोरोना मरीजों को समय पर इलाज मिले
इस दौरान जिला पदाधिकारी ने जिले में कोविड-19 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की. इस क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड संक्रमित व्यक्तियों को सभी संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं. मरीजों को रेफर करने की स्थिति में भी रेफर किए जाने वाले संस्थानों से पूर्व में ही बेहतर समन्वय स्थापित कर लें. ताकि मरीज को आपात स्थिति में भी अविलंब आवश्यक चिकित्सा मुहैया हो सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details