बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद के चलते जमकर गोलीबारी और मारपीट हुई है. नगर थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर भारी बवाल और गोलीबारी हुई. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. काफी देर तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. खास बात ये है की जब गोलीबारी और मारपीट हो रही थी तब पुलिस मौजूद थी. मारपीट में पुलिस के जवान के भी जख्मी होने की खबर मिली है.
ये भी पढ़ें- Bihar News : पूर्णिया में Video Calling के जरिए डॉक्टर करा रही थी ऑपरेशन, कट गई नस.. मरीज की मौत
जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी: इस घटना में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर के पास रामेश्वर सिंह एंड संस नाम के एक किराना दुकान के मालिक और फुलेना सिंह नाम के वयक्ति खुद को जमीन और मकान का दावेदार बता रहे हैं. फुलेना सिंह और दुकान के मालिक के बीच काफी वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था.
मामला कोर्ट मे लंबित है : मकान मालिक फुलेना सिंह का आरोप है कि उनके किराएदार के द्वारा मोटर का तार काट कर हटा लिया गया है, जिसके कारण अन्य किरायेदार को पानी की काफी समस्या बनी हुई है. खुद को मकान मालिक बताने वाले फुलेना सिंह कथित किराएदार को लगातार मोटर चलाने की बात कही गई. लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिससे बात बढ़ती गई और इसी बीच आज जमकर मारपीट हुई, हंगामा और गोलीबारी की घटना हुई.