बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime : बेगूसराय में जमीन विवाद में गोलीबारी और मारपीट, पुलिस वालों समेत कई जख्मी

बेगूसराय में नगर थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर भारी बवाल और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिससे पूरा इलाका काफी देर तक रणभूमि में तब्दील रहा. इस घटना में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. खास बात यह है की पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और गोली चली है. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 11:05 PM IST

बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद के चलते जमकर गोलीबारी और मारपीट हुई है. नगर थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर भारी बवाल और गोलीबारी हुई. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. काफी देर तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. खास बात ये है की जब गोलीबारी और मारपीट हो रही थी तब पुलिस मौजूद थी. मारपीट में पुलिस के जवान के भी जख्मी होने की खबर मिली है.

ये भी पढ़ें- Bihar News : पूर्णिया में Video Calling के जरिए डॉक्टर करा रही थी ऑपरेशन, कट गई नस.. मरीज की मौत

जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी: इस घटना में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर के पास रामेश्वर सिंह एंड संस नाम के एक किराना दुकान के मालिक और फुलेना सिंह नाम के वयक्ति खुद को जमीन और मकान का दावेदार बता रहे हैं. फुलेना सिंह और दुकान के मालिक के बीच काफी वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था.

मामला कोर्ट मे लंबित है : मकान मालिक फुलेना सिंह का आरोप है कि उनके किराएदार के द्वारा मोटर का तार काट कर हटा लिया गया है, जिसके कारण अन्य किरायेदार को पानी की काफी समस्या बनी हुई है. खुद को मकान मालिक बताने वाले फुलेना सिंह कथित किराएदार को लगातार मोटर चलाने की बात कही गई. लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिससे बात बढ़ती गई और इसी बीच आज जमकर मारपीट हुई, हंगामा और गोलीबारी की घटना हुई.

पुलिस के सामने भिड़े दोनों पक्ष: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दिनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं उस दौरान फायरिंग भी की गयी. इस घटना को लेकर काफी देर तक मुख्य बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस मामले मे किरायेदार साधना कुमारी ने आरोप लगाया है कि 10-12 लोग को बुलाकर मारपीट और गोलीबारी की गई. साधना देवी ने बताया की उनकी ओर से पांच से छः लोग घायल हैं.


फायरिंग होते ही मची भगदड़: बताया जा रहा है कि सिहमा के पूर्व मुखिया संजीव सिंह और उनके भाई और मकान मालिक फुलेना सिंह के बीच जमीन का विबाद वर्षों से चला आ रहा है. इसी को लेकर विवाद बढ़ते बढ़ते आज मारपीट मे तब्दील हो गया. मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई. फायरिंग होते ही उस जगह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौके पर नगर थाने के पुलिस ने जब दोनों पक्ष को समझाने का कोशिश की तो लोग पुलिस से भी भिड़ गए.

पुलिस ने भी भांजी लाठी: बाद में पुलिस ने भी लाठीं चार्ज कर दिया. कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फुलेना सिंह का कहना कि यह उनकी पुस्तैनी जमीन है जिसे उनलोगों के द्वारा किराया के रूप में दिया गया था. उसके बाद से ही यह लोग जमीन पर डटे हुए हैं और दुकान खाली नहीं कर रहे हैं. जबरन इस जमीन और मकान को अपना बता रहे हैं. फुलेना सिंह ने बताया की पानी के विवाद में आज मारपीट की घटना हुई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details