बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईद में गुलजार हुआ बाजार, देर रात तक जमकर हुई खरीदारी

इस पर्व को सौहर्दपूर्वक मनाने को लेकर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिले के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिसबल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बेगूसराय के बाजार में ईद पर छाई रौनक

By

Published : Jun 5, 2019, 4:22 AM IST

Updated : Jun 5, 2019, 6:43 AM IST

बेगूसराय:चांद दिखने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों और आम लोगों के घर उत्सवी माहौल छा गया है. ईद की खुमारी कुछ ऐसी है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक खुशी मना रहे हैं. ईद धूमधाम से मनाने के लिए लोग घर से निकल कर स्थानीय बाजार पहुंचे जहां जमकर खरीदारी की.

ईद पर गुलजार हुआ बेगूसराय

गौर करने वाली बात यह है कि बाजार में रौनक छाई रही. खरीदारी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. ईद के लिए लोग नए-नए कपड़े के साथ मिठाई, सेबई आदि की जमकर खरीदारी की.

जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा

इस पर्व को सौहर्दपूर्वक मनाने को लेकर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिले के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. ईद के नमाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. जहां हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करेंगे. ईद के मौके घरों में अच्छे पकवान बनाने की भी लोग तैयारी में जुट गए हैं.

Last Updated : Jun 5, 2019, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details