बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः श्री कृष्ण महिला कॉलेज में एआईएसएफ ने मनाई भगत सिंह की जयंती

श्री कृष्ण महिला कॉलेज में शुद्ध पेयजल, टॉयलेट, बाथरूम की उचित व्यवस्था कराने की मांग की गई. साथ ही पीजी में होम साइंस, स्नातक में कॉमर्स सहित अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू करने की मांग भी पुरजोर तरीके से की गई.

बेगुसराय

By

Published : Sep 28, 2019, 10:40 AM IST

बेगूसरायः श्री कृष्ण महिला कॉलेज में शुक्रवार को एआईएसएफ ने भगत सिंह की जयंती मनाई. इस मौके पर कॉलेज परिसर में छात्रा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कॉलेज छात्रसंघ की अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज और इकाई अध्यक्ष साफिया प्रवीण ने संयुक्त रूप से की. वहीं, मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष शमा परवीन कर रही थीं.

मांगों को लेकर करेंगे संघर्ष
छात्रा संवाद कार्यक्रम में छात्रा की कई समस्याएं सामने आईं. एआईएसएफ ने समस्यओं के निदान कराने का भरासा दिलाया. साथ ही छात्राओं ने नियमित वर्ग संचालन कर कोर्स पूरा करने की गारंटी, बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना, रिक्त पदों पर शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की बहाली जैसे मुद्दे पर संघर्ष करने की बात कही गई.

पेश है रिपोर्ट

एबीवीपी पर मनमानी का आरोप
श्री कृष्ण महिला कॉलेज में शुद्ध पेयजल, टॉयलेट, बाथरूम की उचित व्यवस्था कराने की मांग की गई. साथ ही पीजी में होम साइंस, स्नातक में कॉमर्स सहित अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू करने की मांग भी पुरजोर तरीके से की गई. एआईएसएफ के सदस्यों एबीवीपी पर विश्वविद्यालय में मनमानी करने का आरोप भी लगाया. बता दें कि आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर कैंपस में सरगरमी तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details