बेगूसराय:कोरोना और लॉकडाउन के बीच प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोला है. उन्होंने भाजपा नेता धीरज भारद्वाज के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दिनों-दिन बढ़ रहे अपराध के लिए सरकार को दोषी ठहराया.
बेगूसराय: बढ़ते अपराध को लेकर AAP ने दिया धरना, पुलिस-प्रशासन पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस-प्रशासन को फेल बताया. उन्होंने आप कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक यह एक दिवसीय धरना आम आदमी पार्टी के ऑफिस के सामने आयोजित हुआ. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. आप कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय में हो रही लगातार हत्याओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस के काम करने के तरीके पर गुस्सा जताया. उन्होंने पुलिस पर नशे का शिकार होने का आरोप लगाया है.
आप कार्यकर्ता करेंगे काम
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अब आम आदमी पार्टी आगे आएगी. उन्होंने बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी आड़े हाथों लिया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि चुनाव के वक्त गिरिराज सिंह ने लोगों के दिमाग में जो हिंसात्मक वातावरण पैदा करते हैं, यह उसी का परिणाम है.