बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेंगलुरु में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बांका के मजदूर की मौत, परिजनों में मातम

बांका के चांदन प्रखंड के एक मजदूर की मौत मजदूरी के दौरान हो गई. यह हादसा निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुआ. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

banka
banka

By

Published : Nov 9, 2020, 2:38 PM IST

बांका (चांदन): जिले के चांदन प्रखंड निवासी की बेंगलुरु में मौत हो गई. बताया जाता है कि निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई. वह बेंगलुरु में मजदूरी का काम करता था. मृतक गौरीपुर पंचायत जुगड़ी ग्राम निवासी पुरन पुझार(20) बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मजदूरी के दौरान बेंगलुरु में निर्माणाधीन दीवार गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सोमवार सुबह पुरन पुझार का शव गौरीपुर पंचायत जुगड़ी ग्राम उसके घर पंहुचा. जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

3 अक्टूबर को गया था बेंगलुरु
मृतक के पिता चिटा पुझार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया तो उनका पुत्र ने अपने गांव के करीब आधा दर्जन अन्य युवकों के साथ सूईया के कोवादह के ठीकेदार धनेश्वर सिंह के कहने पर 3 अक्टूबर को बेंगलुरु चला गया. सभी एक जगह भवन निर्माण में मजदूर का काम करता थे. शनिवार काम करने के दौरान अचानक तेज बारिश होने से सभी मजदूर बगल के मकानों में सो गए तभी अचानक दीवार मकान पर गिर गई और हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details