बांका:सदर अस्पताल में साफ-सफाई और गुणवत्ता को परखने के लिए कायाकल्प की टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम ने लेबर रूम, महिला वार्ड, इमरजेंसी वार्ड की गहन पड़ताल की. साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई और दूसरी व्यवस्थाओं को देखा और कई सलाह भी दिए. टीम में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विजय चौधरी और डॉ. कुमार अभिनव शामिल थे. मौके पर सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह सहित अस्पताल के अन्य डॉक्टर और कई कर्मी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:-तेजस्वी की शिक्षा पर JDU का सवाल, स्कूल का नाम और रोल नंबर बताएं नेता प्रतिपक्ष
टीम के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधक को दिए कई सुझाव
निरीक्षण की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल कुछ बदला-बदला सा नजर आया. चारों ओर साफ-सफाई के साथ ही अस्पताल परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. वार्डों की सफाई भी दूसरे दिनों से बेहतर थी. कायाकल्प की टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई और दूसरी व्यवस्थाओं को देखा और सलाह भी दी. टीम के सदस्यों ने सभी वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल प्रबंधक को कई आवश्यक सुझाव भी दिए. टीम के सदस्यों ने दो घंटे से भी अधिक समय तक अस्पताल में रहकर निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें:-महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु का जन्म शताब्दी वर्ष, करोड़ों दिलों पर आज भी असर डालती हैं कृतियां
केन्द्र को सौंपी जाती है रिपोर्ट
जांच टीम ने लेबर रूम, महिला वार्ड, इमरजेंसी वार्ड की गहन पड़ताल की. टीम में शामिल रीजनल मोनिटरिंग ऑफिसर डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई और लेबर रूम बेहतर है. इसपर निरंतर काम करने की जरूरत है. कायाकल्प के तहत अस्पताल की कई मानकों पर जांच की जाती है. इसकी रिपोर्ट स्टेट को सौंपी जाती है और स्टेट केंद्र को समर्पित करती है. सभी मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पताल को पुरस्कृत किया जाता है. बांका सदर अस्पताल तीन बार बिहार में प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त दिखी.