बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SSP यादव इंटर कॉलेज में अवैध फीस वसूली को लेकर हंगामा, स्टाफ और छात्रों के बीच पत्थरबाजी

जिले में एसएसपी यादव इंटर कॉलेज में जांच परीक्षा के दौरान फीस की अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कॉलेज के स्टाफ और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई.

students create ruckus for over illegal fees collection at ssp yadav inter college
छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Nov 17, 2020, 5:10 PM IST

बांका: जिले के एसएसपी यादव इंटर कॉलेज में जांच परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. कॉलेज प्रबंधन के माध्यम से अवैध तरीके से अतिरिक्त 100 रुपये की मांग की जा रही थी. वहीं छात्रों ने इसका विरोध किया तो कॉलेज के स्टॉफ मारपीट करने पर उतारू हो गए. कॉलेज स्टॉफ के इस हरकत से छात्र आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया.


छात्रों ने किया हंगामा
जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित एसएसपी यादव इंटर कॉलेज में जांच परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि इंटर की जांच परीक्षा को लेकर पहले ही कॉलेज प्रबंधन के माध्यम से फीस जमा करा लिया गया था. जब छात्र परीक्षा देने कॉलेज पहुंचे तो, कॉलेज प्रबंधन अवैध तरीके से अतिरिक्त 100-100 रुपये की मांग करने लगे. छात्रों ने राशि देना भी प्रारंभ कर दिया. वहीं जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया तो, कॉलेज स्टॉफ मारपीट करने लगे. इस दौरान छात्र और कॉलेज स्टॉफ के बीच पत्थरबाजी भी हुई. वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छात्रों को समझाकर-बुझाकर मामले को शांत कराया.


कॉलेज में अवैध वसूली का विरोध कर रहे थे छात्र
छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के माध्यम से अवैध तरीके से 100-100 रुपये की जबरन वसूली की जा रही थी. वहीं जब इसका विरोध किया गया तो कॉलेज स्टॉफ मारपीट पर उतारू हो गए और पत्थर बरसाने लगे. दिनेश यादव नामक कॉलेज कर्मी ने छात्र अभिषेक के ऊपर लकड़ी फेंक दिया, जिससे पैर में चोट भी लग गई.


थानाध्यक्ष ने मामले को कराया शांत
कॉलेज के स्टाफ दिनेश यादव ने बताया कि छात्रों के बीच कुछ असामाजिक तत्व ने अधिक फीस लेने का अफवाह फैला दी थी. वहीं कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार इस मामले को शांत कराने में कामयाब हुए. हालांकि छात्रों के आक्रोश के सामने कॉलेज प्रबंधन को झुकना पड़ा और जिन छात्रों से अतिरिक्त 100-100 रुपये लिए गए थे. उसे वापस करने पर राजी हो गए. इसके बाद छात्र शांत हुए और सड़क से जाम हटाया. वहीं मामला पूरे तरीके से शांत होने के बाद परीक्षा को पुन: शुरू कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details