बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: दिवाली में जुआरियों और नशेड़ियों पर रहेगी पैनी नजर-SP

आगामी दिपावली और छठ पर्व को लेकर बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि जुआरियों और शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

banka
बांका

By

Published : Nov 12, 2020, 7:52 PM IST

बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर थाना परिसर में केस का रिव्यु करने आये बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिसकर्मियों से अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिया है. इस दौरान एसपी ने अमरपुर थाने में लंबित कांडों का अनुसंधान किया. उन्होंने केस के सभी अनुसंधान कर्ताओं के लंबित मामलों की समीक्षा की.

आगामी त्योहारो को लेकर निर्देश जारी
एसपी ने केस के अनुसंधान कर्ताओं को अविलंब लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित कांडो के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व को लेकर थाना का विजिट किया गया है. साथ ही थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों को पुलिस गश्ती में तेजी लाने, जुआरियों और शराबियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. पर्व को लेकर हर हाल में कोविड 19 के तहत दिये गये निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

जुआ खेलने पर प्रतिबंध
एसपी ने बताया कि दिवाली में जुआ खेलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने जुआ खेलते हुए व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि पर्व को लेकर महिला पुलिस बल और अतिरिक्त पुलिस बल क्षेत्र में भेजा जा रहा है. एपसी ने आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. इस मौके पर अमरपुर इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, शंभुगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, अवर निरीक्षक राजीव रंजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details