बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर शराब से लदी गाड़ी पलटी, पुलिस ने किया जब्त

बांका-अमरपुर मेन रोड पर शहर के नेहरू कॉलोनी के पास एक गाड़ी पलट गई. गाड़ी से आटा और चावल की बोरी के साथ-साथ सैकड़ों पेटी शराब पुलिस ने जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

बांका
बांका

By

Published : Mar 12, 2020, 6:47 AM IST

बांका:सूबे में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सरकार की ओर से हमेशा दावे किए जाते हैं. लेकिन इसके उलट झारखंड से शराब की तस्करी अक्सर होते रहती है. इसी कड़ी में बुधवार की देर रात झारखंड से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप का खुलासा हुआ. पुलिस ने शराब से लदी एक गाड़ी को जब्त कर लिया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
बताया जाता है कि टाउन थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर शहर के नेहरू कॉलोनी के पास शराब लदी एक गाड़ी पलट गई. वाहन के पलट के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बांका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शराब को जब्त कर लिया. गाड़ी में आटा और चावल की बोरी के पीछे सैकड़ों पेटी शराब लदी हुई थी. शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

भारी मात्रा में शराब किया गया है जब्त
टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि बांका-अमरपुर मेन रोड पर नेहरू कॉलोनी के पास बीच सड़क पर वाहन पलट गई है. जिसमें से आटा और चावल की बोरी के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. वहीं, गाड़ी के पलटने के बाद चालक और खलासी फरार हो गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही वाहन मालिक का भी पता लगाया जा रहा है. शराब तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details