बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी सभा में बोले गिरधारी- आपको मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूर

यहां गिरधारी ने कहा कि अब समय आ गया है, अब जनता को तय करना है कि जनता को मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूत प्रधानमंत्री.

गिरधारी यादव, एनडीए प्रत्याशी

By

Published : Apr 12, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 1:00 PM IST

बांका: लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन रह गए हैं, जिसके लिए चुनावी प्रचार प्रसार में अब तेजी आ गयी है , हर प्रत्याशी वोट मांगने गांव-गांव घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए बांका से एनडीए के प्रत्याशी गिरधारी यादव ने बांका से सटे गांव में एक जनसभा को संबोधित किया.

यहां गिरधारी ने कहा कि अब समय आ गया है, अब जनता को तय करना है कि जनता को मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या मजबूत प्रधानमंत्री. गिरधारी यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार मजबूत सरकार है, जो हर मुद्दे पर काम करेगी. नरेंद्र मोदी जी ने जो काम किया है, उसकी बराबरी कोई भी नहीं कर सकता.

गिरधारी यादव, एनडीए प्रत्याशी

अब घर-घर में है शौचालय

गिरधारी यादव ने चौधरी चरण सिंह के बारे में कहा कि जब वो छोटे थे, तो वो पढ़ते थे , सुना करते थे कि सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पश्चात गांव की महिलाएं शौच के लिए बाहर नहीं निकलती थीं , लेकिन अब 35 सालों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिला से ये घोषणा की कि हर घर में अब शौचालय बनेगी. उन्होंने कहा कि जबकि इसके पहले इंदिरा आवास से भीआज तक अच्छा काम नहीं हो पाया.

पीएम मोदी की तारीफ

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिया. वहीं राजद से सांसद रहे जय प्रकाश नारायण यादव पर निशाना साधते हुए गिरधारी ने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग चुनावी प्रचार-प्रसार में भी सब अपने परिवार वालों को मैदान में उतार देते हैं. गिरधारी यादव दो बार एमपी बने, लेकिन उनके परिवार से कोई नहीं आया. गिरधारी यादव ने कहा कि ऐसा कोई भी काम वो नही करेंगे. वो परिवारवाद वाली राजनीति नहीं करते हैं.

Last Updated : Apr 12, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details