बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अष्ट कमल मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन, 3 धर्मों का दिखा संगम

महाआरती का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर सरोवर के मध्य स्थित पथ में हुआ. इसके ठीक सामने अतिथियों के मंच का निर्माण कराया गया था. अष्ट कमल मंदिर सहित पूरे पापहरणी को एलईडी लाइटों से सजाया गया था.

banka
महाआरती

By

Published : Jan 12, 2020, 1:48 PM IST

बांका:जिले के बौसी स्थित अष्ट कमल मंदिर में अंसारा इंटरनेशनल क्लब की ओर से पहली बार महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के प्रखंडों से लोग शामिल हुए. घंटा, शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चार ने कई घंटे तक पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया था. महाआरती में मुख्य अतिथि के रुप में डीएम कुंदन कुमार, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, पटना डीएसपी दीप्ति आर्या और अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

अष्ट कमल मंदिर

एलईडी लाइटों से मंदिर को सजाया गया
बता दें कि महाआरती का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर सरोवर के मध्य स्थित पथ में हुआ. इसके ठीक सामने अतिथियों के मंच का निर्माण कराया गया था. अष्ट कमल मंदिर सहित पूरे पापहरणी को एलईडी लाइटों से सजाया गया था. आयोजन को सफल बनाने में आसरा के अध्यक्ष देवाशीष पांडे सचिव राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

अष्ट कमल मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन

तीन धर्मों का दिखा संगम
महाआरती आयोजन के वक्त मंदिर में एक साथ तीन धर्मों का संगम दिखा. बड़ी संख्या में वनवासी सफा धर्मावलंबी सोहराय पर पापहरणी में डुबकी लगा रहे थे. उनका धार्मिक अनुष्ठान लगातार जारी रहा. इसी बीच जैन संप्रदाय के लोग भी बड़ी संख्या में जैन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. सनातनी लोगों की महाआरती मंदिर की खूबसूरती बयां कर रही थी. इस संगम को देखकर लोगों ने काफी तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details