बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: बांका में डाक पार्सल वैन से मिली लाखों की अंग्रेजी शराब, देवघर से लायी जा रही थी बेगूसराय

बांका पुलिस ने डाक पार्सल वैन में छुपा कर लाई जा रही 1139 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार किया है. शराब देवघर से लेकर बेगूसराय ले जायी जा रही थी. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में डाक पार्सल वैन से शराब जब्त
बांका में डाक पार्सल वैन से शराब जब्त

By

Published : May 30, 2023, 8:06 PM IST

बांका:बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे (Liquor ban in Bihar) हैं. अवैध शराब कारोबार रोकने को लेकर प्रदेश में उत्पाद विभाग, मद्य निषेध विभाग और पुलिस कार्रवाई करने में लगातार जुटी हुई है. इसके बावजूद शराब की खेप लगातार बिहार में पहुंच रही है. ताजा मामला बांका के बिहार झारखंड की सीमा चांदन देवघर का है. जहां बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल वाहन से लाए जा रहे लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त किया है. साथ ही मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: चूना दिखाकर पुलिस वाले को 'चूना' लगाना चाहते थे तस्कर, बांका में 50 लाख का माल जब्त

"गस्ती के दौरान रविंद्र कुमार ने जब वाहन को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन लेकर भागने की फिराक में था. जिससे पुलिस को उस पर संदेह हो गया. तभी उसकी गंभीरता से जांच करने पर यह भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."-नसीम खान, थानाध्यक्ष

डाक पार्सल वाहन में शराब बरामद:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार सुबह बिहार झारखंड की सीमा चांदन-देवघर पक्की सड़क पर थानाध्यक्ष नसीम खान के द्वारा रात्रि गस्ती के दौरान पांडेडीह से आगे एक डाक पार्सल मैजिक को रोक कर जब उसका जांच की गई तो उसमें एक बॉक्स से विभिन्न कम्पनी के विदेशी शराब बरामद किया गया. वाहन को थाना लाकर पूरी वाहन की जांच करने पर 375 एमएल का 816 बोतल, 750 एमएल का 83 बोतल,180 एमएल का 240 बोतल कुल 1139 बोतल बरामद हुआ। जिसकी मात्रा कुल 411,45 लीटर शराब जब्त किया गया.

वाहन लेकर भागने के फिराक में था चालक:थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गस्ती के दौरान एएसआई रविंद्र कुमार ने जब वाहन को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा. जिससे पुलिस को उस पर संदेह हो गया. जब जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद की गई और चालक गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान रविभूषण प्रसाद सिंह ग्राम चमथा वार्ड छह थाना बछवाड़ा बेगूसराय के रूप में की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. चालक ने बताया कि शराब देवघर से बेगूसराय लायी जा रही थी..

ABOUT THE AUTHOR

...view details