बांका:जिले में जदयू के सभी प्रखंडों में अध्यक्षों का चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है. अध्यक्षों का चयन होने के बाद अब सबकी नजर बेलहर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव पर है. वहीं, अध्यक्षों के चुनाव के बाद, उपचुनाव के लिए पार्टी बेहतर उम्मीदवार खोजने में जुट गई है.
जदयू के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न उम्मीदवारों की चर्चा जोरों पर
रविवार देर शाम तक बेलहर से बबलू सिंह और चांदन से प्रमोद मंडल के दोबारा निर्विरोध प्रखंड जदयू अध्यक्ष बन गए हैं. अध्यक्ष बनने के बाद बेलहर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चर्चा जोरों पर है. बता दें कि बेलहर विधायक गिरिधारी यादव के सांसद बनने के बाद के बाद बांका की विधानसभा सीट खाली हो गयी है. वहीं, इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के इरादे से जदयू बेहतर उमीदवार तलाशने में जुटी है.
लालधारी यादव का नाम सबसे आगे
उपचुनाव को लेकर बांका सांसद गिरधारी यादव के छोटे भाई लालधारी यादव का नाम सबसे अधिक तेजी से उभर रहा है. यह नाम उस वक्त भी खुलकर सामने आ गया जब बेलहर और चांदन में जदयू के नए प्रखंड अध्यक्ष ने चुनाव के बाद खुलेआम उनके नाम की घोषणा करने की गई थी. कहा था कि अगला विधायक लालधारी यादव ही होगा. इसके समर्थन में पूरे जदयू कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.
प्रमोद मंडल, चांदन अध्यक्ष कई चेहरों पर हो रही चर्चा
लालधारी यादव के अलावे जिन चेहरों पर चर्चा हो रही है. उनमें सांसद के काफी करीबी कटोरिया के ओमकार यादव, बेलहर से जिला परिषद अध्यक्ष सुनील सिंह, उम्मीदवारी पाने वालों में दावेदार बताए जा रहे हैं. लेकिन पार्टी का निर्णय क्या होगा, यह कहना अभी काफी मुश्किल है. लेकिन जदयू कार्यकर्ता इस सीट पर लालधारी यादव को ही अपना विधायक देखना चाहते हैं. बेलहर क्षेत्र में जदयू की पकड़ मजबूत करने के लिए जदयू के कार्यकर्ता अभी से ही घर-घर जाकर अपने उम्मीदवार का प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं.