बांका(अमरपुर):जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. नवरात्रि के अष्टमी के दिन मंदिर का पट खुलते ही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. सुबह से ही महिला श्रद्धालुओं की भीड़ डलिया चढ़ाने के लिए इकट्ठा हो गयी. श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा को डलिया चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं.
मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की पूजा
बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र क्षेत्र में मंदिर का पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड़ पड़ी. श्रद्धालु डलिया चढ़ाकर अपनी और क्षेत्र के लोगों की कोरोना वायरस से बचाव करने की मन्नतें मांगी.
मास्क और सेनेटाइजर का वितरण
दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू साह, संजय साह, अशोक साह और समिती के कार्यकर्ता ने श्रद्धालुओं के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा करने की अपील की. पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार दुर्गा पुजा में मेला लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है.
भीड़ न लगाने की अपील
वहीं, पूजा समिति के कार्यकर्ता पूरी सतर्कता के साथ मंदिर परिसर के पास आम लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के पास सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय खुद ही घूम-घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिख रहे हैं.