बांका(चांदन):जिले में कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक ऐसे युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसने अपनी जांच करवाई ही नहीं है. ऐसे में पूरी जांच रिपोर्ट पर ही संदेह उठना शुरू हो गया है.
बता दें कि यह मामला जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के बाहर दुकान चलाने वाले एक युवा चाय दुकानदार के साथ हुआ है. दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भड़कते हुए उसने कहा कि जब उसका सैंपल लिया ही नहीं गया तो फिर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ सकती है. वैसे युवक रविवार को इस मामले को लेकर केस दर्ज करवाने की धमकी देने के बाद खुद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होने इंजीनियरिंग कॉलेज लकडिकोला चला गया.
'जांच के लिए नहीं दिया था सैंपल'
इसके अलावे युवक ने बताया कि उसने अपनी जांच के लिए निबंधन कराया था. वो जांच के लिए एंबुलेंस से कटोरिया तक गया, लेकिन वहां रात के 11 बजे जांच के लिए सैंपल लेने की बात कही गई तो वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ भाग कर वापस घर आ गया. इस तरह से उसने जांच के लिए कोई सैंपल नहीं दिया.
मामले की करवाई जाएगी जांच
इस मामले को लेकर अस्पताल के मैनेजर यशराज और चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि युवक के कटोरिया से भागने की बात सही नहीं लग रही है. लेकिन इतना है कि युवक एंबुलेंस से चांदन वापस नहीं आया था. जब उससे पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि वो जांच करवा कर ऑटो से आया है. इससे लगता है युवक भाग गया था. लेकिन जांच रिपोर्ट आ जाना जरूर संदेह व्यक्त करता है, इसकी जांच कराई जाएगी. युवक की रिपोर्ट निगेटिव आएगी तो उसे वापस घर भेज दिया जाएगा. वहीं उसके साथ आए अन्य दोस्तों की भी जांच कराई जाएगी.