बांका:धोरैया थाना क्षेत्र के जाखा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को घायल करने के उद्धेश्य से तेजाब फेंक दिया. जिसमें 6 साल का बालक अंकित कुमार जख्मी हो गया. उसका उपचार धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है.
थाना में प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक पक्ष की ओर से अमरंकात कुमार यादव ने नागों साह, सुनैना देवी और मकुना देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें कहा गया है कि मंगलवार की सुबह सात बजे गांव के अशोक यादव और नागो साह के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी.
जख्मी करने के लिए फेंका तेजाब
उसी वक्त भतीजा अंकित कुमार उस रास्ते से आ रहा था. तभी नागो साह ने अशोक यादव को जख्मी करने के लिए तेजाब फेंक दिया. जो भतीजे के शरीर पर गिर गई. इससे उसका पूरा शरीर जल गया. जब नागो को कहने गये, तो गाली-गलौज करने लगे.
उधार समान मांंगने को लेकर विवाद
दूसरे पक्ष की ओर से सुनैना देवी ने प्रथम पक्ष के किशोर यादव, शंकर यादव, विष्णु यादव, शिव यादव, अशोक यादव, रवि कुमार यादव, अजय कुमार यादव, लालमोहन यादव, चन्द्रकिशोर यादव और अरूण यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि सुबह सात बजे अपनी दुकान खोली ही थी कि किशोर यादव उधार समान मांंगने लगे.
दुकान से लूटे 9 हजार
जब सुबह-सुबह उधार देने से मना किया तो, लात से मारकर काउन्टर तोड़ दिया. वहीं शोर सुनकर उसके अन्य सहयोगी दुकान पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर साड़ी और ब्लाउज फाड़ दिया. बचाने आये पति नागो साह के साथ भी मारपीट करते हुए दुकान में रखे 9 हजार लूट लिये.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. वहीं मासूम अंकित के पीठ, बांह और पैर पर तेजाब का गहरा जख्म होने के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर, मायागंज रेफर कर दिया गया है.