बांका: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू है. आम लोगों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली तमाम सीमाएं सील कर दी गईं हैं. झारखंड के गोड्डा को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग को भी जिले के पंजवारा में सील कर दिया गया है. चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस जवान तैनात हैं. इमरजेंसी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बॉर्डर पर तैनात है जो हर आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग कर रही है.
बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पंजवारा में सील, बॉर्डर पर सबकी हो रही स्क्रीनिंग
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड से जोड़ने वाली तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है. चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. हर आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
बॉर्डर पर हो रही सघन जांच
पंजवारा बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने बताया कि बॉर्डर पूरी तरह से सील है. अनावश्यक लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साइकिल से लेकर आम लोगों के चलने पर भी पाबंदी है. सिर्फ इमरजेंसी वाहनों में एंबुलेंस और खाद्य आपूर्ति वाले वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. बॉर्डर पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस जवान तैनात रहते हैं.
पास पर दी जा रही है जाने की अनुमति
मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जारी पास के आधार पर ही आम लोगों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. गोड्डा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वालों की स्वास्थ्य विभाग के कर्मी थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं. शक होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है, ताकि उनकी प्रॉपर जांच कर क्वॉरेंटाइन किया जा सके.