अरवलः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में बुधवार को 3 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64 हो गई. डीएम रवि शंकर चौधरी ने इसकी पुष्टी की.
सभी नए मरीज कलेर प्रखंड से सामने आए है. जिन्हें होम क्वारंटीन में रखा गया था. इनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद इनके घरों के 200 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. निगरानी के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
36 मरीज हुए स्वस्थ
जिले के कुल 64 संक्रमितों में से 36 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं. आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देते वक्त उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई.
डीएम ने की मास्क लगाने का अपील
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि एक्टिव मरीजों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा है. मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्होंने जिला वासियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.