अररियाः बिहार के अररिया जिले के दो लोगों को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में रविवार की शाम आतंकियों (Terrorists) ने मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही जहां परिजनों और गांव में मातम पसर गया, वहीं पूरा बिहार इस घटना को लेकर चिंतित है. लोगों में आक्रोश है.
इसे भी पढे़ं- घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन
आतंकियों की गोली से मरने वाले अररिया प्रखंड के बंगामा पंचायत स्थित खेरूगंज निवासी योगेंद्र ऋषिदेव और रानीगंज प्रखंड के बसैठी के रहने वाले राजा ऋषिदेव थे. वहीं, खेरुगंज के रहने वाले चुनचुन ऋषिदेव गोली लगने से जख्मी हो गए हैं. इस घटना के बाद उनके परिजनों में चीख-पुकार मची है.
योगेन्द्र के परिजनों ने बताया कि अभी उसे कश्मीर गए तीन-चार महीने ही बीते थे. योगेन्द्र वहां शटरिंग का काम करता था. परिजन बताते हैं कि पिछले तीन महीने से उसकी घर पर बात नहीं हुई थी. लेकिन रविवार की शाम में मिर्जापुर से उन्हें समाचार मिला जिसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सूचना मिली कि आतंकवादियों ने योगेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी है.