बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल से नशा का सेवन करने आए पांच नेपाली नागरिक गिरफ्तार, कारोबारी भी पकड़ाया

Araria Crime News अररिया पुलिस और एसएसबी के जवानों के संयुक्त कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा पर पांच नेपाली नागरिक और एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान गांजा, स्मैक सहित अन्य अवैध नशीली और आपत्तिजन वस्तुएं बरामद की गयी. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में छह गिरफ्तार
अररिया में छह गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2022, 9:40 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त छापामारी कर नशे के कारोबार करने वाले एक भारतीय नागरिक और पांच नेपाली नागरिक को गिरफ्तार (Five citizens of Nepal Arrested In Araria) किया है. उनकी गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा के समीप बसे बौका मजरख गांव के वार्ड नंबर-1 से हुई है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी एक भारतीय नागरिक नशा कारोबारी है, जबकि अन्य पांच नेपाली नशा का सेवन करने के लिए नशा कारोबारी के पास आए थे.

यह भी पढ़ें:बेतिया के प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, सफेदपोश सहित 6 लोग गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी: उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकटी पुलिस और एसएसबी जवानों के सहयोग से शुक्रवार की देर रात बौका मजरख गांव के वार्ड नंबर एक में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान नशा के कारोबार में संलिप्त शरीफ पिता नासीर के घर से 84. 6 ग्राम स्मैक, 750 ग्राम गांजा और 47 हजार 110 रुपये नेपाली करेंसी, वजन करने वाला माइक्रो मशीन, 189 पीस ब्लेड, 21 पीस स्मार्ट फोन, एक टेबलेट, एक कैमरा और नशे की गोली को जब्त किया गया.

"गुप्त सूचना के आधार पर बौका मजरख गांव के वार्ड नंबर एक में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान नशा के कारोबार में संलिप्त शरीफ पिता नासीर के घर से स्मैक, गांजा और 47 हजार 110 रुपये नेपाली करेंसी सहित कैमरा और नशे की गोली को जब्त किया गया है. इस दौरान पांच नेपाली नागरिक भी गिरफ्तार हुए हैं"-अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

एक भारतीय और पांच नेपाली गिरफ्तार:छापेमारी के दौरान एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जो नशा का कारोबार करता था. वहीं नशा का सेवन करने आए पांच भारतीय नागरिक को भी पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार शरीफ अपने घर से गांजा और स्मैक की आपूर्ति नशाखोरों को करता था. इसके बदले उनसे मोटी रकम वसूली जाती ती. एसपी ने बताया कि इसको लेकर सिकटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details