अररिया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ होकर दिनांक 13 फरवरी तक निर्धारित है. परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने संयुक्त रुप से बैठक की.
इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बैठक ये भी पढ़ें-ठंड में हवाई चप्पल पहनकर बच्चे कैसे देंगे परीक्षा?, CM ने कहा- आपदा विभाग की है नजर
समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सभी प्रतिनियुक्त केंद्र अधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक की गई.
डीएम और एसपी ने की बैठक
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही सभी को आगाह किया गया कि इस दौरान कोई भी कर्मी अपनी ड्यूटी में कोताही नहीं बरतें.