अररिया: जिलाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण को लेकर कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और एमओआईसी के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोविड-19 संक्रमण की अंचलवार अद्यतन स्थिति और बचाव के लिए उपाय पर चर्चा की गई. इस दौरान विभिन्न कार्यों को लेकर गहनता से समीक्षा की गई.
जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि टेस्टिंग को लेकर निर्धारित प्रतिदिन 10,000 का लक्ष्य हर हाल में पूर्ण करें. जिले भर में लगभग 9,500 लोगों की टेस्टिंग की गई है. जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिया कि कन्फर्म मरीज पाए जाने पर लाइन लिस्टिंग का कार्य समय सुनिश्चित करें. कंटेंमेंट जोन डिडेक्ट होने पर सभी पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करें. इसके साथ ही पॉजिटिव केस पाए जाने पर शीघ्र कंटेनमेंट जोन का क्षेत्र निर्धारण करना और बैरिकेंटिंग कराना सुनिश्चित करें.
निगरानी बढ़ाने का निर्देश
इस दौरान सभी पदाधिकारी को हिदायत दी गई कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी ने कोविड-19 के रोकथाम को लेकर कंटेंमेंट जोन में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. कंटेनमेंट जोन का हरहाल में बैरिकेंटिंग कराने और प्रतिबंधित क्षेत्र में निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग और बैरिकेटिंग और सैनिटाइजेशन निश्चित रूप कराए जाए. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को अंचल और प्रखंडों में कंटेनमेंट जोन का नियमित निरीक्षण और जांच करने का निर्देश दिया गया.
79,233 लोगों की जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 79,233 कोविड के संभावित मरीजों का सैम्पलिंग किया गया है. इसमें से 3043 पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल 2,353 पॉजिटिव मरीजों की अभी तक रिकवरी हो चुकी है. वर्तमान में कुल 667 एक्टिव केस हैं. इस बैठक में सिविल सर्जन, कंटेनमेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी, एमओआईसी और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, प्रबंधक डीआरसीसी और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहें.