अररिया:डीएसपी कार्यालय में इंसाफ मांगने आई महिला साजदा की ब्यान देने के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. महिला पारिवारिक विवाद में 23 मई को गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसका इलाज चल रहा था. लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डीएसपी कार्यलय में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट
आरोप है कि 23 मई को रानीगंज प्रखंड बौंसी ओपी अंतर्गत सैयदपुर वार्ड संख्या 13 में जमीनी विवाद में नजमुस निशा के बड़े बेटे तनवीर आलम ने पड़ोसी के साथ मिलकर मां और अपनी पत्नी की जमकर पीटाई कर दी. इस घटना में नजमुस निशा की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसका इलाज चल रहा था. परिजनों ने उसका इलाज पूर्णिया, कटिहार और पटना में करवाया लेकिन हालात नहीं सुधरने के कारण उसे घर भेज दिया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृत महिला का भाई ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही उसकी बहन की भी मौत हो गई. पुलिस ने उसके पति या उसके पड़ोसी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. घटना की सुचना मिलते ही बौंसी थाना एसएचओ सत्येंद्र कुमार गुप्ता शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.