बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः मॉस्क का इस्तेमाल करने के लिए जिला प्रशासन चलाएगा जागरुकता अभियान

जागरुकता के लिए होर्डिंग फ्लेक्स, पोस्टर, हैंडबिल, रोको-टोको और विभिन्न माध्यमों से लोगों को मॉस्क का उपयोग करने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में गहन प्रचार-प्रसार कराया जाएगा. वहीं, जन प्रतिनिधि से लेकर आंगनबाड़ी और बैंक की तरफ से जागरुकता फैलाया जाएगा.

araria
araria

By

Published : Jun 9, 2020, 11:08 PM IST

अररिया:मॉस्क के उपयोग और इसके प्रति जागरुक करने को लेकर पदाधिकारियों के साथ डीडीसी ने महत्वपूर्ण बैठक किया. जिसमें मॉस्क के इस्तेमाल के लिए जिला प्रशासन अभियान चलाने का फैसला लिया गया. सोमवार को उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव को लेकर कार्यालय कक्ष में बैठक हुई.

इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं डीपीएम स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया गया. बैठक में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव को लेकर मॉस्क का उपयोग करने के लिए कई निर्णय लिए गए. जिसमें जागरुकता के लिए होर्डिंग फ्लेक्स, पोस्टर, हैंडबिल, रोको-टोको और विभिन्न माध्यमों से लोगों को मॉस्क का उपयोग करने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में गहन प्रचार-प्रसार कराया जाएगा.

बैठक करते डीडीसी

जागरुकता रथ रवाना करेंगे डीएम

जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत 10 जून को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार पंचायतों में जागरुकता रथ को रवाना कर करेंगे. इसी तरह दिनांक 11 जून को आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में कोरोना से बाचाव को लेकर मॉस्क का उपयोग, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं साबुन से बार-बार हाथ घोने का कार्यक्रम चलाया जाएगा. वहीं, 13 जून को जिले के सभी विद्यालय में 10 बजे से ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा.

पंचायत प्रतिनिधि भी फैलाएंगे जागरुकता

14 जून को जीविका दीदी डोर टू डोर के माध्यम से मॉस्क पहनने को लेकर जागरुक करेंगी. वहीं, 15 जून को सभी बैंक प्रबंधक एवं सीएसपी संचालक अपने कार्यालय में लोगों को मॉस्क पहनने के लिए जागरुक करेंगे. जबकि 16 जून 2020 को सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को मॉस्क पहनने को लेकेर लोगों जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details