अररिया:मॉस्क के उपयोग और इसके प्रति जागरुक करने को लेकर पदाधिकारियों के साथ डीडीसी ने महत्वपूर्ण बैठक किया. जिसमें मॉस्क के इस्तेमाल के लिए जिला प्रशासन अभियान चलाने का फैसला लिया गया. सोमवार को उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव को लेकर कार्यालय कक्ष में बैठक हुई.
इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं डीपीएम स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया गया. बैठक में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव को लेकर मॉस्क का उपयोग करने के लिए कई निर्णय लिए गए. जिसमें जागरुकता के लिए होर्डिंग फ्लेक्स, पोस्टर, हैंडबिल, रोको-टोको और विभिन्न माध्यमों से लोगों को मॉस्क का उपयोग करने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में गहन प्रचार-प्रसार कराया जाएगा.
जागरुकता रथ रवाना करेंगे डीएम