खगड़िया:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में आज खगरिया जिले की चारों विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खगरिया वासियों कहा कि वो निर्भीक होकर मतदान के घरों से निकले और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
खगड़िया एसपी की ईटीवी से खास बातचीत 'मतदान को लेकर पुलिस की तैयारी मुकम्मल तरीके से है. जमीनी पेट्रोलिंग के साथ-साथ रिवर पेट्रोलिंग भी की जाएगी. साथ ही मुख्यालय के द्वारा दियारा और नदी पार के इलाकों का एरियल पेट्रोलिंग भी की जाएगी. लोग निर्भीक होकर मतदान करे'- अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
ईटीवी भारत से बातचीत में एसपी खगड़िया अमितेश कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस की तैयारी पूरी है. जिले के सभी बूथ पूरी तरह से सुरक्षित और प्रशासन की नजरों में रहेंगे. पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारी चुनाव की तैयारी से संतुष्ट हैं. और आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे है.
- जिला मुख्यालय से जुड़े हुए सभी इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. नदी पार और दियारा इलाकों के लिए रिवर पेट्रोलिंग के लिए भी रोड मैप बनकर तैयार है.
- पुलिस प्रशासन किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग और तत्पर है. आम लोग यह भरोसा रखे कि किसी भी तरह के दबाव या धमकी से उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.
- जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर 10 हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिसमें 8500 लोगों को बॉण्ड डाउन किया गया है. 105 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है.
- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के भी कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें सभी राजनीतिक दल के लोग शामिल हैं.
बहरहाल जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता है. ऐसे में आम लोग निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.