1.पारस गुट ने RLJP में टूट की खबर को बताया अफवाह, सांसदों का दावा.. NDA में ही रहेंगे
बिहार की राजनीति में बीते एक सप्ताह के दौरान कई बार सियासी उठपटक देखने को मिला है. इसी बीच शनिवार को Union Minister Pashupati Kumar Paras की पार्टी में टूट की खबरें चलने लगी. जिसके बाद पार्टी के सभी सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस खबर को गलत बताया.
2.स्वतंत्रता सेनानी जंगबहादुर सिंह के देशभक्ति गीतों से कांपते थे अंग्रेज, 102 साल में आज भी हाई है जोश
सिवान के जंगबहादुर सिंह ने गुलामी के दौर में देशभक्ति गीत से अंग्रेजों को छक्के छुड़ाए थे. जिसके चलते ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था. आज 102 साल की उम्र में भी उनका देशभक्ति का जुनून कम नहीं हुआ है. आजादी के पहले अंग्रेजों ने इनके गाने पर बैन लगा रखा था. फिर भी इन्होंने देशभक्ति भरे गीतों को गाना नहीं छोड़ा. गीत सुनते ही आजादी के मतवालों का खून खौलने लगता था.
3.गलवान घाटी के शहीद की मां को ऐसा मिला सम्मान, छलछला गईं आखें, देखें VIDEO
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर में वैशाली में शहीद फौजी जयकिशोर सिंह की मां ग्रामीणों ने अद्भुत सम्मान दिया. ग्रामीणों का सम्मान पाकर मां की आंखों से आंसू छलक गये. शहीद की मां के आंखों गिरता देख मौके पर मौजूद लोग भी अपने आप को रोक नहीं सके. स्टोरी पढ़ें और देंखे वीडियो..