बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

चकाचक परिवहन व्यवस्था आने वाले दिनों में पटना की नई पहचान बनने वाली है. दरअसल राजधानी में लोहिया पथ चक्र के साथ-साथ पटना में गंगा ड्राइव वे (Ganga Drive Way in Patna) के पहले फेज का काम इस साल मई-जून तक पूरा हो जाएगा. दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है.

जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 20, 2022, 9:00 PM IST

लोहिया पथ चक्र और मरीन ड्राइव से आसान होगा सफर, जून तक गांधी सेतु पर भी आवागमन शुरू
चकाचक परिवहन व्यवस्था आने वाले दिनों में पटना की नई पहचान बनने वाली है. दरअसल राजधानी में लोहिया पथ चक्र के साथ-साथ पटना में गंगा ड्राइव वे (Ganga Drive Way in Patna) के पहले फेज का काम इस साल मई-जून तक पूरा हो जाएगा. दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है.

VIDEO: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने पर सामने आई ये सच्चाई
वैशाली में पत्नी के शव को लेकर पति अस्पताल से फरार (Husband absconding with wife dead body) हो गया. उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. आखिर क्या है मामला और पति क्यों शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था ये जानने के लिए पढ़ें खबर.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जांच से लेकर वैक्सीनेशन पर जोर दिया गया है, साथ ही जो पाबंदियां लगी हुई है, उसे सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है. बिहार में फिलहाल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है.

बोले बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह- 'शराबबंदी कानून में जागरूकता का अभाव, जल्द हो संशोधन'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बाद अब बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह ने भी बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पर सवाल उठाए हैं. सरकार की सहयोगी भाजपा कई बार खुलकर शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग कर चुकी है. अब तो बीजेपी इस पक्ष में खुलकर सामने आ गई है.

सत्र 2019-21 के डीएलएड रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी परेशान, शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को लिखा पत्र
डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) की पढ़ाई पूरी करने के बाद फाइनल परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में (BSEB Bihar Board DElEd Result) हैं. अगर उन्हें समय पर रिजल्ट नहीं मिला तो वे अगले नियोजन में शामिल नहीं हो पाएंगे. साथ ही उनके सीटीईटी रिजल्ट की मान्यता भी खत्म हो सकती है. ऐसे में उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को एक पत्र लिखा है.

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक: कोरोना को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ाए गए सभी प्रतिबंध
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. 21 जनवरी तक लगे सभी पाबंदियों ( Corona restrictions in bihar ) को लेकर अब क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने 6 फरवरी तक बढ़ा दिया है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने इसमें कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया है.

जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग
बीजेपी ने जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह (JDU leader Shyam Bahadur Singh) की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ जिस तरह की अनर्गल बयानबाजी की है, वैसे में हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumat) से मांग है कि उन्हें फौरन जेडीयू से बाहर किया जाए और हवालात में डाला जाए.

बिहार में जल्द होगा शराबबंदी कानून में संशोधन, संगठित अपराध की श्रेणी में आएगा तस्करी और बिक्री
नालंदा में जहरीली शराब से मौत (Death By Poisonous Alcohol) के बाद बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है. राजनीतिक दल शराबबंदी कानून के समीक्षा की बात कर रहे हैं, तो सरकार शराब बंदी कानून को और सख्त बनाने की तैयारी में है.

बिहार एमएलसी चुनाव: दरभंगा सीट पर RJD में बगावत, पैसे लेकर टिकट देने का लगा आरोप
राज्य में जल्द ही बिहार एमएलसी चुनाव होने को हैं. वहीं, 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Legislative Council) को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव की घोषणा से पहले दरभंगा सीट से राजद ने शिवशंकर यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद जिला राजद में बगावत हो गयी है. स्थानीय नेताओं ने पैसे लेकर टिकट दिये जाने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में शराबबंदी कानून: 6 साल में 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज, सिर्फ 1200 लोगों को सजा, जानें वजह..
बिहार में शराबबंदी कानून अप्रैल 2016 में लागू है. इसके बाद से बिहार पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक मद्य निषेध कानून उल्लंघन से जुड़े करीब 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. लेकिन अब तक मात्र 1200 आरोपियों को बिहार पुलिस सजा दिलवा पायी है. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details