बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

रविवार को पटना में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पटना की एजी कॉलोनी नया हॉट स्पॉट बनता दिख रहा है.

जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 12, 2021, 9:10 PM IST

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से गिरिराज सिंह खुश, कहा- 'सनातन का फिर से उदय हो रहा है'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि काशी विश्वनाश को दिव्य काशी का रुप दिया गया है. भारतीय इतिहास में इसे स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सनातन का फिर से उदय हो रहा है.

सावधान! बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, पटना में 2 मासूम समेत 13 पॉजिटिव मरीज
रविवार को पटना में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पटना की एजी कॉलोनी नया हॉट स्पॉट बनता दिख रहा है. जिला सिविल सर्जन डॉक्टर विभा कुमारी ने 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. जिसमें दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव (Two Children Corona Positive in Patna) मिले हैं.

छात्र के बैग में मिली गीता और माला तो गुस्से से लाल हो गईं टीचर, डस्टबिन में फेंका
गया शहर के बागेश्वरी रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 के एक छात्र ने स्कूल की एक टीचर पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्र का कहना है कि उसके बैग में श्रीमद्भगवत गीता और माला निकालकर शिक्षिका ने डस्टबिन में फेंक (teacher threw Bhagavad Gita and garland in dustbin) दिया.

जहर छिड़ककर टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद, छाती पीट कर रो रहे किसान
रोहतास में टमाटर की फसल (Tomato crop in Rohtas) को दबंगों ने बर्बाद कर दिया. किसान के दस कट्ठे के खेत में लगे टमाटर की फसल पर दबंगों ने रासायनिक जहर छिड़क डाला था. पीड़ित किसान के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुंगेर में बंगाल से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्य विभाग में बढ़ी बेचैनी
मुंगेर में कोरोना ने फिर दस्तक दे दिया है. इससे स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी बढ़ गई है. मुंगेर सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति बंगाल से आया था. ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल आईजीआईएमएस भेजा गया है

कोरोना की डबल डोज लेने वाले तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव रिपोर्ट से बढ़ी चिंता
पटना में तीन डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है. तीन दिन के भीतर तीनों चिकित्सकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Of Doctors Positive) आयी है. सबसे खास बात यह है कि पॉजिटिव सभी डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.

अररिया में एक ट्रक से 11 ऊंट बरामद, ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार
अररिया में पुलिस ने ऊंट लदे ट्रक को कब्जे में लिया (Police Siezed Truck Carrying Camel) है. पकड़े गये ट्रक से पुलिस ने 11 ऊंटों को बरामद किया है. हालांकि चालक और खलासी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे.

JDU का दावा- 'जल्द होगी बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहले भी अशोक चौधरी के नेतृत्व में 6 में से 4 विधान पार्षद को तोड़कर अपनी पार्टी में मिला चुके हैं. विधानसभा चुनाव में भी कई कांग्रेस नेता जेडीयू में शामिल हुए थे और अब कांग्रेस से ही जेडीयू में आए दिलीप चौधरी का दावा है कि पंजा पर तीर का निशाना लगने वाला है और जल्द ही बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट (Split in Bihar Congress) होगी.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पटना में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, जानें वजह
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जतायी जा रही है. इसी बीच देखा जा रहा है कि पटना में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination in Patna) की रफ्तार में कमी आयी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसके कई कारण बता रहे हैं.

पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन, पहले दिन दिखाई गई 'तारे जमीन पर' फिल्म
गांधी मैदान में आनंद किशोर ने मेगा स्क्रीन का उदघाटन किया (Anand Kishor Inaugurates Mega Screen) किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां पर अन्य कई प्रकार की मूवीज, एजुकेशनल मूवीज, ज्ञानवर्धक मूवीज, मनोरंजक मूवी इसके साथ ही कई प्रकार के डॉक्यूमेंट्री इत्यादि का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details